Breaking News

सुवासरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पाटीदार का दौरा कार्यक्रम

मन्दसौर। भारतीय जनता पार्टी सुवासरा विधानसभा प्रभारी जगदीश सोनी, सह प्रभारी जगदीश परमार ने बताया कि सुवासरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम पाटीदार का दौरा दिनांक 16 नवम्बर 18 को प्रात 07ः00 बजे सीतामऊ मण्डल के ग्राम चाहखेडी से प्रारम्भ होगा। प्रात 07ः30 रहिमगढ, प्रातः 08ः00 लारनी, प्रातः 08ः30 खेजडिया, प्रात 09ः00 खत्रुखेडी, प्रातः 09ः30 पारली, प्रातः 10ः30 ढिकनिया, प्रातः 11ः30 पारसी, प्रातः 11ः30 बैलारा, दोपहर 12ः00 करण्डिया, दोपहर 01ः00 बापच्या, दोपहर 01ः30 सुरजनी, दोपहर 02ः30 महुवी, दोपहर 03ः00 महुवा, साय 04ः00 मामटखेडा़़, साय 05ः00 नयाखेडज्ञ, साय 06ः30 करनाली, साय 07ः00 गोपालपुरा। कार्यक्रम में समस्त भाजपा वरिष्ठजन, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि साथ में उपस्थित रहेगें।

About The Author

I am Brajesh Arya

Related posts