
पिपलियामण्डी। सोमवार सुबह दो अलग अलग स्थान पर हुई बाइक दुर्घटनाओं में एक महिला सहित 3 घायल हो गए महिला को मन्दसौर रेफर किया है।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे करीब महू नीमच हाइवे पर रेलवे ब्रिज के समीप अपने पुत्र नरेंद्र आर्य की बाइक पर बैठी महिला रामीबाई पति गणेशराम रेगर निवासी अयोध्याबस्ती पिपलियामण्डी बाइक से नीचे गिर गई जिससे उन्हें मुह व अन्य जगह चोट आई महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहा उपचार के बाद मन्दसौर रेफर कर दिया दूसरी हादसा महू नीमच रोड चौपाटी के निकट हुआ जिसमें जगदीश पिता डमर लाल पाटीदार बसेड़ी भाटी व सतीश पिता गोविंदसिंह गुराड़िया से अपने गाँव की जा रहे थे की चौपाटी पर अचानक उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए जिनका उपचार कर छुट्टी कर दी गई।