
संजीत रोड स्थित सरस्वती आवासीय विद्यालय के छात्र की कुएं में डूबने से हुई मौत के मामले में गुरुवार को परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। मामले में परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को संजीत रोड स्थित आवासीय सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत कक्षा दसवीं के छात्र खेमपुरा मनासा निवासी दिलीपसिंह पिता भारतसिंह की लाश स्कूल के पीछे स्थित कुएं में मिली। मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मामले में गुरुवार को दिलीपसिंह के पिता भारतसिंह व परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने दिलीप की हत्या होना और स्कूल प्रबंधन द्वारा आत्महत्या बताए जाने का आरोप लगाया। दिलीपसिंह के पिता भारतसिंह ने बताया कई मामलों में यह घटना हत्या प्रतीत हो रही है। इसमें छात्रावास के फुटेज बालक के गायब होते ही क्यो नहीं देखे गए, बच्चे के सिर व पैर में फैक्चर, स्कूल प्रबंधन द्वारा फुटेज नहीं दिखाए जाना, छात्रावास अधीक्षक द्वारा स्कूल की फीस जमा नहीं होने से बालक के डिप्रेशन में होने की बात कहना जबकि फीस जमा की जा चुकी थी, अधीक्षक द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाई जा रही है, स्कूल प्रशासन बदनामी से बचने के लिए हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास कर रहे हैं। मामले में जांच कर रहे वायडीनगर टीआई विनोदसिंह का कहना है कि परिजनों को शंका है वे जिन जिन पाइंट पर जांच कराना चाहते है सभी जांच की जाएगी। रही बात सीसीटीवी फुटेज की तो वह उन्हें दिखा दिए जाएंगे। जांच निष्पक्ष ही होगी।