
मंदसौर निप्र। स्वच्छ भारत अभियान आज देश का जन जन का अभियान बन गया है ।क्या आम, क्या खास हर व्यक्ति बढ़चड कर अपने शहर,देश को स्वच्छ बनाने में जुट गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ये पहल एक अभियान बन गयी हे। परंतु जब तक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण नही हो जाता तब तक स्वच्छता अभियान पूर्ण नही हो सकेगा।
स्वच्छ भारत अभियान मंदसौर नगर के स्वच्छता एम्बेसेडर मिथुन वप्ता ने प्रेस नोट के माध्यम से उक्त बात कही। मिथुन वप्ता ने बताया कि अभी हाल ही में सोशल मीडिया में केंद्रीय मंत्री राधामोहन का खुले में शोच करते हुए फोटो वायरल हो रहा है। फोटो में ये दिखाया गया है कि मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की खुद उनके मंत्री खुले में शौच करके धज्जियां उड़ा रहे हे। ये फोटो खूब वायरल भी हो रहा है।परंतु इस फोटो के पीछे वास्तविकता क्या रही होगी वो तो खुद केंद्रीय मंत्री राधामोहनजी ही बता सकते हे।परंतु इसके पीछे जो वास्तविकता दिखाई देती हे वो हर आम जन की परेशानी ही हे। वास्तिविकता में जो घटना इन मंत्रीजी के साथ घटी है वो इस देश के प्रत्येक आमजन के साथ होती है और ये हो भी रही है।ये हम सब के साथ देखने में आया है कि जल्दबाजी में यदि आसपास दूर तक कोई शौचालय नही मिलता है तो आदमी मजबूरन खुले में सौच करने को मजबूर हो जाता है। और यही मजबूरी शायद इन मंत्रीजी के साथ भी हुई होगी। खैर वर्तमान में देश में शौचालयों की भारी मात्रा में कमी है। स्वाभाविक है कि यदि सुविधा मिलेगी तो व्यक्ति उसका उपयोग अवश्य करेगा। साथ ही मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष महोदय व् मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भी निवेदन करूँगा की मंदसौर नगर में सार्वजानिक शौचालयों का निर्माण अधिक से अधिक किया जाये ताकि आम आदमी की खुले में शौच करने की प्रवर्ति से आजादी मिल सके और केंद्रीय मंत्री का जो फोटो वायरल हुआ वो आगे किसी आम आदमी के साथ न हो सके।