अभाविप पदाधिकारियों के साथ मंगलवार दोपहर में सीतामऊ बीईओ नागूलाल मालवीय को ज्ञापन सौंपने पहुंचे दशपुर आईटीआई के विद्यार्थी हिम्मतसिंह पिता हरिसिंह, सतेंद्रसिंह पिता कमलसिंह जादव, अनिल पिता ईश्वरलाल, रोहितसिंह पिता मंगलसिंह, जीवर राठौर और अनिलसिंह ने बताया कि 20 मार्च को सुबह 10.15 बजे मंदसौर में परीक्षा हुई। इसमे प्रथम पाली में अनिल व रोहितसिंह को नहीं बैठाया गया। द्वितीय पाली में 2.15 बजे चारों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। दशपुर आईटीआई के संचालक द्वारा बातचीत करने पर उनके द्वारा धमकी दी गई कि आपका भविष्य खराब कर दूंगा। दशपुर आईटीआई संचालक के विरुद्घ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।