
(✍🏻✍🏻 जितेंद्र देवड़ा) मंदसौर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर एक बोहरा समाज के शख्स में सफाई करने की एसी प्रेरणा आई कि उन्होंने अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई करने के लिए कोई शर्म नहीं आने की बात कही। मंदसौर शहर के हाफिज कॉलोनी में यह है हातिम अली बोहरा जो बोहरा समाज से आते हैं। उन्होंने मंदसौर को नंबर वन बनाने के लिए अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई करने की ठानी और आसपास में जो गंदगी नालियों में थी। उसकी भी सफाई की उनका कहना है कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने की ठानी है उसी तरह अगर शहर का हर नागरिक सफाई करने की ठान लें तो मंदसौर को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता उनका कहना है सफाई कर्मी सफाई कर्मी की जगह काम करते हैं। अगर शहर का हर शख्स सफाई करें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मंदसौर भी नंबर वन बन जाए। अगर हातिम भाई की तरह हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझ ले तो मंदसौर का नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता मंदसौर से जितेंद्र देवड़ा की रिपोर्ट।