
मंदसौर। नगर में विगत 24 जुलाई को एक कार चालक ने नूतन स्टेडियम के बाहर फूटपाॅथ पर लेटी महिला पर कार चढा दी थी। जिसके कारण महिला को गंभीर अवस्था में उदयपुर रैफर किया था। जहां भी महिला के स्वास्थ्य में केाई विशेष फर्क नहीं पड़ता देख जब उसके परिजन उसे उदयपुर से मंदसौर ला रहे थे तभी महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हिट एंड रन के इस मामले को पुलिस ने भी शुरूआत में तो लिपापोती कर दी थी, क्योंकि मृतक महिला अत्यंत अभावों को जीवन जीती थी और उसके परिवार वाले भी कोई विशेष सक्षम नहीं है। फुटपाथ पर अपना जीवन व्यतित करते है। ऐसे में लग रहा था कि इस मामले में महिला को न्याय नहीं मिलेगा। लेकिन विगत दिनों महिला के परिजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी से मिले और उन्हें पूरी बात बताई। एसपी श्री चैधरी तुरंत संज्ञान लेते हुए एक्सीडेंट से महिला की मौत के मामले में सीएसपी नरेंद्र सौलंकी और टीआई कोतवाली एसके यादव को जांच के आदेश दिए। जांच अधिकारियों ने अज्ञात वाहन की कायमी पर जांच शुरू की गई तो सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य तथ्यों के आधार पर अज्ञात वाहन पीयूष डोसी निवासी नाकोड़ा नगर का होना पाया गया। पुलिस ने कार और आरोपी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शहर का गम्भीर हृदय विदारक एवं संवेदनशील था। इस मामले में एसपी ने कोतवाली में पदस्थ एएसआई औंकारसिंह ठाकुर को लापरवाही बरतने के मामले में लाइन अटैच कर दिया है।