
मन्दसौर:- हॉकी मध्य भारत संघ की वार्षिक सभा की बैठक उज्जैन में सम्पन्न अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री हसरत कुरेशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सभा की शुरुआत मेजर धयान चंद के चित्र पर माल्या अर्पण कर की गई । तत्पश्यात अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हॉकी मध्य भारत को कैसे और आगे बढ़ाया जाय। इसके बाद हॉकी में खिलड़ियों के बेहतरीन परिणाम होने पर मंदसौर के सभी पदाधिकारियो का सम्मान किया गया । इसके बाद हॉकी मध्य भारत के सचिव श्री इम्तियाज़ खान ने वार्षिक बजट का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उसके बाद साथ ही पदाधिकारीयो ने कहा कि कैसे अपने अपने जिले में संसाधन जुटा सकते है बताया। वही आगामी सत्र की सभी वर्ग की प्रतियोगिताओ को अलग अलग जिलो को आवंटित किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा खेल सामग्री वितरीत की गई। बैठक में मंदसौर के पदाधिकारी के रूप में श्री अमर सिंह शेखावत, श्री कुलदीप सिंह सिसोदिया श्री अविनाश उपाध्याय, अब्दुल रज़्ज़ाक, रवि कोपरगावनकर एवम नीमच उज्जैन रतलाम आगर शाजापुर रायसेन ग्वालियर गुना खंडवा खरगोन बड़वानी मुरैना शिवपुरी टीकमगढ़ श्योपुर आदि जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनिल निकुम ने किया तथा आभार श्री रामप्रसाद वर्मा ने माना।