
मंदसौर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि म. प्र. शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2018 में समर्थन मुल्यथ पर ई-उपार्जन पोर्टल पर ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का, तिल, मूंग एवं मूंगफली आदि फसलों के पंजीयन किया जाना हैं, जिसके लिए ई-उपर्जान पोर्टल पर पंजीयन 10 अगस्त से 11 सितम्बवर तक जिले के 41 केन्द्रों में किया जायगा। खरीफ पंजीयन की साईड सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चालू रहेगी, इस बीच ही पंजीयन किये जायेंगे इस लिए किसानों से निवेदन है कि समय सीमा में ही पंजीयन कार्य कराए।