
मंदसौर/ मंदसौर (सं/सं) संभाग के कार्यपालन यंत्री ने बतया कि विद्युत संबंधित आवश्यखक रखरखाव के कारण चन्द्रपुरा वितरण केन्द्र के अंतर्गत 33 के.व्ही. जग्गाखेड़ी (घरेलू) एवं 33 के.व्ही. सिंदपन (घरेलू) फीडर प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक बंद रहेगा। जिसके अंतर्गत संजीत रोड़ स्थित कॉलोनीया, भूकी, बोहराखेड़ी, ढिकोला, अलावदाखेड़ी, साबाखेड़ा, रुपावली, जग्गाखेड़ी इन्डस्ट्रीयल एरिया, बोरखेड़ा एवं मुंदड़ी से संबंधित गांव इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।