
मन्दसौर निप्र। 364वाॅ नेशनल एडवेंचर केम्प पंचम़ढ़ी (होशंगाबाद) में आयोजित किया गया। संभाग के 13 स्काउट गाइड ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। केम्प लीडर दी प्रोग्राम असिस्टेंट डायरेक्र सिद्धार्थ मोहंती, जूनियर स्ट्रक्टर अमन ठाकुर, विवेक दास, सुश्री षेख बिलकीस, के नेतृत्व में केम्प आयोजित किया गया । जिसमें मन्दसौर जिले के सेंट थाॅमस विद्यालय के स्काउटर जितेन्द्र कनोजिया को इस केम्प में लीडरषीप का प्रभार दिया गया। इस केम्प में मध्यप्रदेश, के साथ अन्य राज्य राजस्थान, गुजरात, हेदराबाद, षिमला (राश्ट्रीय मिलीट्री स्कुल चेल), उतराखण्ड़, केन्द्रीय विद्यालय रायपुर रिजन, आदि राज्यों से 305 स्काउट गाइड में भाग लिया ।
केम्प के दोरान चैराहगढ़, अफसरा विहार, राजेन्द्र गिरि, बी-फाल, महादेव, बायसन लाॅज, 80 कि.मी. पैदल ट्रेकिंग की। साथ रोकक्लाइमींग, रेपलीग, रिवर क्रोसिंग, 32 आफटिक्लस- कमांडो ब्रिज, लेडर क्रोसिंग, क्रोलिंग, टायर वाल क्रोसिंग, बेलेंसीग, रालयफल षुटिंग, आर्चेरी, होर्स रेडिग, प्रतिदिन सांसकृतिक कार्यक्रम कि प्रसतुती दी गई।