
Mandsaur। जिओ के मुकाबले बीएसएनएल ने कुछ ऐसे प्लान शुरू किए है जो डेली डाटा के लिहाज से बेहद सस्ते हैं। मंदसौर में कई स्थानों में जिओ की सेवाएं बेहद ख़राब स्थिति में हैं। जिओ न के बराबर चल रहा है। ऐसे में बीएसएनएल का 3G इन क्षेत्रों के साथ शहर भर में अच्छा कवरेज है। पिछले दिनों सिस्टम अपग्रेड करने के बाद बीएसएनएल में औसतन 4 से 5 MBPS की रफ़्तार आसानी से मिल रही है। नए प्लान में मात्र 333 रूपये में 90 दिन के लिए रोज़ 3 GB डाटा दिया जा रहा है जो की जिओ के किसी भी ऑफर से ज्यादा डाटा दे रहा है। जिओ को पछाड़ते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लांच किया है।
बीएसएनएल कंपनी ने दूरसंचार के क्षेत्र में चल रही प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए किफायती एवं लाभकारी वॉयस तथा डेटा प्लान शुरु किए है जिसमें ट्रिपल एस, दिल खोल के बोल एवं नहले पर दहला जैसे प्लान है। ट्रिपल एस प्लान के अन्तर्गत ग्राहक को 333 रुपए में 90 दिन तक असीमित डेटा, जिसमें प्रतिदिन 3 जीबी डेटा 3जी की स्पीड पर मिलेगा। इस तरह यह 111 रुपए में 3 जीबी डेटा प्रतिदिन अर्थात एक जीबी डेटा मात्र एक रूपए तेईस पैसे की दर पर मिलेगा। दिल खोल के बोल प्लान में 349 में ग्राहक को अपने होम सर्कल से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉल्स कर सकेगें। इसमें ग्राहक कों 2जीबी, 3 जी की स्पीड पर डेटा मिलेगा, जिसकी वैलेडिटी 28 दिन तक रहेगी। नहले पर दहला प्लान में 395 रुपए में ग्राहक को बीएसएनएल के नेटवर्क पर तीन हजार मिनट और अन्य पर अठ्ठारह सौ मिनट कॉलिंग कर सकेगें इससे ज्यादा कॉलिगं पर 20 पैसे प्रति मिनट की दर लगेगी। इसके साथ ही असीमित डेटा जिसमें प्रतिदिन 2जीबी 3 जी की स्पीड पर डेटा मिलेगाइस प्लान की वेलेडिटी 71 दिन रहेगी।