
Story Highlights
- अ.भा. कवि सम्मेलन का आयोजन, प्रतिभावान छात्र एवं अधिकारी व कर्मचारी भी होंगे सम्मानित
मन्दसौर। अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला मंदसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डाॅ. भीमराव अम्बेडकर का 127वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जावेगा।
उक्त जानकारी देते हुए अजाक्स जिलाध्यक्ष रामलाल लोदवार ने बताया कि डाॅ. अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या 13 अप्रैल को रात्री 9 बजे से अम्बेडकर चैराहा पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में वाहेगुरू भाटिया लाफ्टर चेम्पियन मुम्बई, डाॅ. लोकेश जड़िया हास्य एवं ओज रस धार, लोकेश महाकाली नाथद्वारा, नम्रता नमिता भोपाल, राहुल शर्मा उज्जैन, संजय खत्री बेटमा, रमेशचन्द्र चांगेसिया बड़नगर, रामू हटिला नीमच अपने कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। सूत्रधार मुन्ना बेटरी मंदसौर रहेंगे।
इसी प्रकार अम्बेडकर चैराहा पर 14 अप्रैल 2017 को प्रातः 9 बजे से प्रतिभावान छात्र/छात्राओं, वरिष्ठ समाजसेवियों, शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों का सम्मान समारोह एवं आमसभा का आयोजन होगा। दोनों कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार होंगे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अमर जुनवाल करेंगें।
श्री लोदवार ने बताया कि प्रतिभावान छात्र/छात्राएं अपनी मार्कशीट एच.टाईप 17, उधमसिंह चैराहा, रेल्वे स्टेशन रोड़, मंदसौर पर जमा करावे या अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नं. 9826466941 पर सम्पर्क करे।
अजाक्स संभागीय उपाध्यक्ष के.एल. रैदास, संरक्षक पृथ्वीराज परमार, उपाध्यक्ष के.सी. सौलंकी, मुन्नालाल यादव, सचिव सुखलाल चरेड़, महासचिव राधेश्याम गेहलोद, कोषाध्यक्ष एम.एल. जयपाल, दिनेश जाटव, आर.एन. श्रीमाल, शंकरलाल राठौर ने सभी गणमान्य नागरिकों से अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होकर सहभागिता करने की अपील की है।