
लोक जनशक्ति पार्टी जनशक्ति मजदूर यूनियन के नईम शाह प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त : साथियों एवं मित्रों ने ढोल ढमाकों के साथ किया स्वागत
मंदसौर की डॉ योगिता सोमानी दुबई इंटरनेशनल कांफ्रेंस में लेगी भाग : दुनियाभर के शिक्षाविद् के बीच प्रस्तुत करेगी अपने पेपर
मतदाताओं को जागरूक करने के लिये दौड़ा मन्दसौर : रोटरी क्लब और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हुई मैराथन दौड़
सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. शिवप्रकाश जोशी को सपाक्स पार्टी मंदसौर विधानसभा से उम्मीदवार बनाये
नवजात शिशु बालिका को परित्याग करने के आशय से असुरक्षित अवस्था में झाड़ियों में डालने की आरोपी माता को दो वर्ष का कठोर कारावास
मन्दसौर। पुलिस थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर के एक प्रकरण में षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्री एन.एस. बघेल साहब द्वारा आरोपीया मुन्नीबाई पति गोकुल बलाई निवासी पिपल्याजागीर, थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर को धारा 317 के तहत् दो वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किये जाने का आदेश दिया है।
लोक अभियोजक श्री विकास कुमार बोहोरा (जैन) के अनुसार दिनांक 02.09.2017 को अभियुक्त मुन्नीबाई द्वारा लगभग 7.00 बजे हनुमान मन्दिर के सामने, रघुनाथ बलाई के खेत की मेड के पास, ग्राम पिपल्याजागीर थाना सीतामऊ में सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले पर लाल रंग के कपड़े में नवजात शिशु बालिका, जिसकी वो माता है, को लपेटकर उस बच्चे को हमेशा के लिए त्यागने के आशय से उसे असुरक्षित अवस्था में झाडियों के पास डाल दिया तथा अभियुक्त मुन्नीबाई ने नवजात शिशु बालिका की हत्या करने के आशय से उस पर घास डालकर व उसे गुन्दकर चोटें पहुँचाई एवं उक्त चोंटों के कारण हृदय गति का रुकने से नवजात शिशु बालिका की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। फरियादी नरवरसिंह ने सुबह 7.00 बजे, जब वह नदी की तरफ नहाने जा रहा था, तो रघुनाथ बलाई की मेड के पास किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो रूककर देखने पर नवजात शिशु बालिका का झाड़ियों में असुरक्षित अवस्था में पड़ा पाया। फरियादी नरवरसिंह की रिपोर्ट पर से एफ.आई.आर. दर्ज की गई।
अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का नक्षा मौका बनाया गया, नवजात शिशु को जिला चिकित्सालय मन्दसौर में आई.सी.यू. में भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मुत्यु हो गई। मृतक नवजात बालिका शिशु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु का कारण हृदय गति का रूकना पाया गया। नवजात शिशु की फीमर बोन डी.एन.ए. परीक्षण हेतु प्रिजर्व की गई। अभियुक्त मुन्नीबाई को दिनांक 26.09.2017 को गिरफ्तार कर उसके रक्त का नमुना डी.एन.ए. सेम्पल हेतु लिया गया। एफ.एस.एल. सागर से प्राप्त डी.एन.ए. रिपोर्ट में अभियुक्त मुन्नीबाई का मृतिका नवजात बालिका की जैविक माँ होना पाया गया। अनुसंधान उपरान्त अभियोगपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय मन्दसौर के न्यायालय में प्रकरण उपार्पित होकर प्राप्त होने के पश्चात् आरोप विरचित कर अभियोजन की ओर से कुल बारह साक्षियों के कथन कराये। बचाव पक्ष की ओर से किसी भी साक्षी का कथन नहीं कराया गया। न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्षियों के कथनों एवं प्रकरण में समग्र साक्ष्य के विवेचन तथा अभियोजन के तर्को से सहमत होकर यह निष्कर्ष निकाला कि घटना दिनांक को अभियुक्त मुन्नीबाई ने अपनी नवजात शिशु बालिका का पूर्णतः परित्याग करने के आशय से उसे असुरक्षित अवस्था में झाड़ियों के पास डाल दिया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त मुन्नीबाई को दोषी पाते हुए धारा 317 के तहत् दो वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय पारित किया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल पैरवी लोक अभियोजक श्री विकास कुमार बोहोरा (जैन) द्वारा की गई।
नवजात शिशु बालिका को परित्याग करने के आशय से असुरक्षित अवस्था में झाड़ियों में डालने की आरोपी माता को दो वर्ष का कठोर कारावास
मन्दसौर। पुलिस थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर के एक प्रकरण में षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्री एन.एस. बघेल साहब द्वारा आरोपीया मुन्नीबाई पति गोकुल बलाई निवासी पिपल्याजागीर, थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर को धारा 317 के तहत् दो वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किये जाने का आदेश दिया है।
लोक अभियोजक श्री विकास कुमार बोहोरा (जैन) के अनुसार दिनांक 02.09.2017 को अभियुक्त मुन्नीबाई द्वारा लगभग 7.00 बजे हनुमान मन्दिर के सामने, रघुनाथ बलाई के खेत की मेड के पास, ग्राम पिपल्याजागीर थाना सीतामऊ में सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले पर लाल रंग के कपड़े में नवजात शिशु बालिका, जिसकी वो माता है, को लपेटकर उस बच्चे को हमेशा के लिए त्यागने के आशय से उसे असुरक्षित अवस्था में झाडियों के पास डाल दिया तथा अभियुक्त मुन्नीबाई ने नवजात शिशु बालिका की हत्या करने के आशय से उस पर घास डालकर व उसे गुन्दकर चोटें पहुँचाई एवं उक्त चोंटों के कारण हृदय गति का रुकने से नवजात शिशु बालिका की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। फरियादी नरवरसिंह ने सुबह 7.00 बजे, जब वह नदी की तरफ नहाने जा रहा था, तो रघुनाथ बलाई की मेड के पास किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो रूककर देखने पर नवजात शिशु बालिका का झाड़ियों में असुरक्षित अवस्था में पड़ा पाया। फरियादी नरवरसिंह की रिपोर्ट पर से एफ.आई.आर. दर्ज की गई।
अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का नक्षा मौका बनाया गया, नवजात शिशु को जिला चिकित्सालय मन्दसौर में आई.सी.यू. में भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मुत्यु हो गई। मृतक नवजात बालिका शिशु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु का कारण हृदय गति का रूकना पाया गया। नवजात शिशु की फीमर बोन डी.एन.ए. परीक्षण हेतु प्रिजर्व की गई। अभियुक्त मुन्नीबाई को दिनांक 26.09.2017 को गिरफ्तार कर उसके रक्त का नमुना डी.एन.ए. सेम्पल हेतु लिया गया। एफ.एस.एल. सागर से प्राप्त डी.एन.ए. रिपोर्ट में अभियुक्त मुन्नीबाई का मृतिका नवजात बालिका की जैविक माँ होना पाया गया। अनुसंधान उपरान्त अभियोगपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय मन्दसौर के न्यायालय में प्रकरण उपार्पित होकर प्राप्त होने के पश्चात् आरोप विरचित कर अभियोजन की ओर से कुल बारह साक्षियों के कथन कराये। बचाव पक्ष की ओर से किसी भी साक्षी का कथन नहीं कराया गया। न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्षियों के कथनों एवं प्रकरण में समग्र साक्ष्य के विवेचन तथा अभियोजन के तर्को से सहमत होकर यह निष्कर्ष निकाला कि घटना दिनांक को अभियुक्त मुन्नीबाई ने अपनी नवजात शिशु बालिका का पूर्णतः परित्याग करने के आशय से उसे असुरक्षित अवस्था में झाड़ियों के पास डाल दिया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त मुन्नीबाई को दोषी पाते हुए धारा 317 के तहत् दो वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय पारित किया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल पैरवी लोक अभियोजक श्री विकास कुमार बोहोरा (जैन) द्वारा की गई।
अग्रसेन जयंति समारोह में : आज लगेगा भव्य अग्र उत्सव मेला
मंदसौर निप्र । अग्रवाल समाज देशी पंचायत मंदसौर द्वारा पितृ पुरुष महाराजा श्री अग्रसेनजी की जन्म जयंति के पॉच दिवसीय समारोह के दूसरे दिन आज 7 अक्टूबर रविवार को रात्रि 7 बजे से भव्य अग्र उत्सव मेले का आयोजन स्थानीय नरसिंहपुरा स्थित महाराजा श्री अग्रसेन मांगलिक भवन में होगा । शुभारंभ समारोह द्वितीय दिवस के अतिथिगण सर्वश्री घनश्याम गोयल, मोहनलाल तेलवाला, घनश्याम अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, महावीर गर्ग, अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र मंगल, ब्रजमोहन मित्तल, अनिल सिंहल (भुरु), हेमंत अग्रवाल के आतिथ्य में संपन्न होगा । इस दौरान खाना खजाना सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी ।
इस आशय की जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, महासचिव ओम अग्रवाल सर, प्रवक्ता गोपी अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव हेमन्त अग्रवाल, ललित अग्रवाल, संदीप गर्ग एवं विपिन गर्ग, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मयंक मित्तल, गर्ल्स क्लब अध्यक्ष निमिषा गर्ग ने बताया कि पांच दिवसीय सांस्कृतिक समारोह के तहत आज 7 अक्टूबर 2018 रविवार को दोपहर एक बजे केजी सेकण्ड से तीसरी तक जलेबी रेस, दोपहर 2 बजे कक्षा 4 से 8 वीं तक के लिए जम्पींग रेस विथ बॉल, दोपहर 3 बजे कक्षा 2 से 6 टी तक के लिए मोबाईल कॅवर डेकोशन, दोपहर 3 बजे कक्षा 7 से ऊपर के लिए युवक -युवतियों के लिए बॉटल डेकोरेशन (सॉस की खाली बाटल 1 किलो वाली), दोपहर 4 बजे पत्तो की धमाल सभी वर्गो के लिए, रात्रि 8 बजे केजी सेकण्ड से पांचवी तक तथा 6 टी से 12 वीं तक के बच्चोंके लिए सोलो डान्स, 15 वर्ष से ऊपर सभी वर्ग के लिए तू-तू , में-में (नौकरी और मालिक की) का आयोजन होगा । संध्या 7 बजे से भव्य अग्र उत्सव मेला प्रारंभ होगा जिसमें खाना खजाना के अंतर्गत समाजजनों द्वारा विविध प्रकार के व्यंजन के स्टॉल एवं कटलरी शॉप लगाऐ जायेगे । समस्त अग्रबंधुओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या मे पधारक भव्य अग्र उत्सव मेले व विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अग्रसेन जयंति महोत्सव का आनंद ले ।
‘‘मोबाईल फोन एवं सोशल मीडिया के उपयोग एवं दुरूपयोग’’ विषय पर बच्चों ने व्यक्त किये अपने विचार
युवा बवंडर हास्य की दुनिया का सुपरस्टार : 27 साल की उम्र में किए 250 से ज्यादा अभा
कवि सम्मेलन, कई टीवी शो में मचाई धूम
मंदसौर। हास्य और व्यंग्य के क्षेत्र में उज्जैन ने देश को बड़े-बड़े प्रख्यात कवि और रचनाकार दिए । जिन्होंने सांस्कृतिक क्षेत्र में उज्जैन का नाम दुनियाभर में रोशन किया । शहर की इस परंपरा को युवा और नए कलाकार भी आगे बढ़ाने में पीछे नहीं है । ऐसे ही एक किरदार है सुभाषनगर निवासी हिमांशु शर्मा (बवंडर) । 27 साल की उम्र में हिमांशु छोटे पर्दे पर कई शो की शान बन चुके हैं। इसी के साथ 250 से ज्यादा अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। हिमांशु प्रख्यात कवि हरिओम पंवार, शैलेष लोढ़ा, कुमार विश्वास और अभिनेत्री सुष्मिता सेन आदि के साथ मंच साझा कर चुके हैं। साथ ही लगातार मंच से प्रस्तुति दे रहे हैं ।
कॉमेडी सुपरस्टार से हास्य के मुखिया तक
छोटे पर्दे पर हिमांशु ने सब टीवी पर कॉमेडी सुपरस्टार से शुरुआत की । इस शो में प्रदेश से एकमात्र कलाकार चयनित हुए । शेखर सुमन, सोनू सूद, सुष्मिता सेन ने निर्णायक के रुम में उनकी कला को काफी सराहा । वह टॉप 5 में रहे । इसके बाद दूरदर्शन पर हंसाने का मुखिया कार्यक्रम आया । इसमेंहिमांशु फर्स्ट रनरअप रहे । इसी के साथ वेब सीरिज लिव टू लाफ आ चुकी है । इसमें भोला पुरुष का किरदार काफी सराहा गया ।