
मन्दसौर। दिगम्बर जैन मुनि श्री मुदितसागरजी म.सा. गत 23 जनवरी से गुजरात के गिरनारजी से लापता हुए हैं। जिनका पता अभी तक नहीं चल पाया। जिस संदर्भ में रोष व्यक्त करते हुए बड़े साथ ओसवाल महिला मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल को पुलिस कंट्रोल रूम पर दिया गया तथा मामले की उच्चस्तरीय कार्यवाही की मांग की गई।
बड़े साथ ओसवाल महिला मंडल की उपाध्यक्ष हेमा हिंगड ने कहा की ज्ञापन में कहा गया कि जैन मुनि का अभी तक पता नहीं चलने से पूरा देश चिंतित हैं। यह घटना छोटी घटना नहीं है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और गिरनारजी में जैन साधु संत व श्रावक श्राविकाओ के साथ जो अभद्र व्यवहार होता है, उस पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। जैन साधु संत, जैन समाज की धरोहर है। सरकार उन्हें पुलिस संरक्षण प्रदान करें। इस अवसर पर बड़े साथ ओसवाल महिला मंडल की ओर से हेमा हिंगड़, दीपा तलेरा, जमना बाफना, मनीषा मेहता, आभा दूग्गड़, सुनीता खाबीया, दीपा रांका, रश्मि जैतावत, कुसुम मारू, नेहा भंडारी, सोनल जैन, सारिका नाहटा आदि उपस्थित थी।